आवास सहायक का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल

अररिया। नरपतगंज प्रखंड के पिठौरा पंचायत में आवास सहायक द्वारा कथित लाभुक से एक हजार रुपया लिए जाने का वायरल वीडियो धूम मचा रहा है। इसके साथ हीं आवास सहायक नवदीप कुमार पर कार्रवाई की तलवार लटकती दिखाई दे रही है। वायरल वीडियो में आवास सहायक के खेमे में खलबली मचा दी है। सिकटी प्रखंड से महज पांच माह पूर्व तबादला के बाद पिठौरा पंचायत का पदभार संभाले नवदीप का कहना है कि पिठौरा पंचायत में लगातार आवास सहायक का तबादला हुआ है। यहां आवास सहायक अधिक दिन रहना नहीं चाहते। ताजा मामले के बाद नवदीप का कहना है आमतौर पर किसी शुभ कार्य संपन्न होने की खुशी में मिठाई और खुशनुमा का नजराना देना हमारे समाज की परंपरा है। ऐसे में यदि खुशनुमा के तौर पर महज एक हजार रुपया आवास सहायक को लाभ दे भी दे तो कोई गंभीर बात नहीं। ऐसे में आवास सहायक जैसे छोटे पद की क्या औकात है। बहरहाल आवास सहायक ने जो सफाई दी उसमें वीडियो कुछ माह पहले का बताया गया है। इस संबंध में जब नरपतगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है वे छानबीन कर वास्तविक स्थिति का पता लगाकर हीं आगे की कार्रवाई करेंगे।

सिकटी में 1747 लोगों की हुई जांच यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार