खड़ी मालगाड़ी से चोरी मामले में एक गिरफ्तार

सासाराम। डीडीयू रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर गत 31 जुलाई को खड़ी मालगाड़ी के इंजन के चार हेड लाइट खोलकर चोरी करने के मामले में आरपीएफ ने एक चोर को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। इस मामले में आरपीएफ गत एक सप्ताह से लगातार छापामारी कर रही थी, जिसमें शिवसागर थाना क्षेत्र के किरहिडी गांव से तूफानी ठाकुर के पुत्र विकास कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ ने उसके पास से चुराई गई हेड लाइट भी बरामद कर ली है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत के नेतृत्व में बनाई गई टीम में मोहनिया रेल पोस्ट के आरके सुब्रह्मण्यम को शामिल किया गया था। इस कांड के उछ्वेदन में डीडीयू आरपीएफ की सीआइबी टीम भी लगी हुई थी। इंस्पेक्टर बताया कि गिरफ्तार चोर को रेलवे संपत्ति चोरी मामले में आरोपित कर गया रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा इस कांड में शामिल अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पिकअप पर लदी 52 कार्टन शराब जब्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार