पेंशन के लाभुकों का सर्वेक्षण करेंगे सीएससी संचालक

बेतिया। मैनाटांड़ बीडीओ राज किशोर प्रसाद शर्मा ने प्रखंड क्षेत्र के सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा निदेशालय बिहार पटना के निर्देशानुसार सरकार आपके द्वार अभियान के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की पेंशन धारियों का सर्वेक्षण करने का निर्णय लिया गया है। इस सर्वेक्षण के दौरान पेंशन धारियों के आधार पंजीकरण की स्तिथि ईपीक कार्ड की स्थिति का सर्वे किया जाएगा। यदि कोई पेंशन धारी इच्छुक हो तो अपना जीवन प्रमाणीकरण भी करा सकते है। उन्होंने बताया कि जीवन प्रमाणीकरण का कार्यक्रम आरंभ किया जाएगा। सर्वेक्षण का यह कार्य कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आरंभ किया जाएगा। सभी पंचायत, नगर निकायों के सीएससी कर्मियों को पेंशन धारियों के घर-घर जाकर उनका प्रमाणीकरण करने का निर्देश दिया।इसके लिए किसी तरह का शुल्क पेंशन धारियों से नहीं लेना है इसमें कोताही बरतने वाले सीएससी संचालकों पर कार्रवाई होना तय है। मौके पर प्रधान सहायक रविशंकर रजक, संचालक अंकित कुमार, श्रीकांत यादव, धर्मेंद्र कुमार, छोटेलाल महतो, रामकिशोर प्रसाद, विन्दा कुमार, सुशील कुमार, शिव कुमार, मिथिलेश कुमार, पप्पू कुमार, सफीउ रहमान, प्रताप सिंह, अमित कुमार, मंजीत कुमार, कृष्णा बर्थ, शक्ति सिंह, राजकिशोर कुशवाहा आदि शामिल रहे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार