पृथ्वी दिवस पर जीविका दीदियों ने लगाए पौधे

मधेपुरा। पृथ्वी दिवस के अवसर पर जीविका दीदियों द्वारा रविवार को जिले की सभी 170 पंचायतों में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला परियोजना प्रबंधक अनोज कुमार पोद्दार के द्वारा सिंहेश्वर प्रखंड की रुपौली पंचायत में पौधा लगाकर किया गया। इस मौके पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अनोज पोद्दार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी लोगों को अवश्य पौधा लगाया जाना चाहिए। पौधे लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने का संकल्प भी लोगों को लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत जीविका द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम पिछले एक माह से चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जीविका को कुल 1,89,132 फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया था। इसमें अबतक लगभग 1,75,000 पौधे लगाया जा चुका है। इनमें से मुख्य रूप से आम, कटहल,जामुन,अमरूद, आंवला, एवं सहजन का पौधे शामिल है। इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक जीविका दीदियों को एक फलदार पौधे दिया गया है। ताकि भविष्य में यह पौधा उनके जीविकोपार्जन का साधन बन सके। उन्होंने कहर कि जिले में अब तक तीन लाख से ज्यादा परिवार जीविका से जुड़कर 25000 से ज्यादा स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा चुका है।

नई शिक्षा नीति का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार