बढ़ रहा संक्रमण, महज नौ दिनों में 606 लोग संक्रमित

गोपालगंज। जिले में अब कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़कर आम लोगों तक पहुंच गया है। हर दिन बढ़ते आंकड़े संक्रमण की गंभीरता को बताने के लिए काफी हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अगस्त माह में जिले में रिकार्ड संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। नौ दिनों के अंदर 606 लोगों का संक्रमित पाया जाना इस बात का सबूत है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में कोरोना पॉजीटिव का पहला मामला 31 मार्च को सामने आया। इसके दो दिन बाद अप्रैल माह में दो और लोग संक्रमित मिले। पूरे देश में लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान इसके बढ़ने की रफ्तार काफी सुस्त रही। अप्रैल माह के दौरान जिले में कुल 18 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। इसके बाद प्रत्येक माह संक्रमण का दायरा बढ़ता गया। मई माह में जिले में 92 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। लेकिन जून माह से संक्रमित लोगों के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी का कार्य तेज हुआ। जून माह के दौरान जिले में 177 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। लेकिन जुलाई माह में कोरोना संक्रमण का सभी पुराना रिकार्ड टूट गया। मार्च माह से लेकर जून माह के दौरान जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 288 तक सिमटा रहा। जो 31 जुलाई को 1003 तक पहुंच गया। संक्रमण का दायरा अगस्त माह में और तेजी से बढ़ रहा है। अगस्त माह के शुरुआती नौ दिनों में जिले में 606 लोगों का संक्रमि पाया जाना इस बात का सबूत है।
फिर मिले 115 और लोग मिले संक्रमित, 1609 पर पहुंचा आंकड़ा यह भी पढ़ें
इनसेट
किस महीने में कितने लोग मिले संक्रमित
माह संक्रमित
मार्च 01
अप्रैल 18
मई 92
जून 177
जुलाई 715
अगस्त 606
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार