आईटीआई उत्तीर्ण छात्र स्नातक में नामांकन से हो रहे वंचित

आईटीआई उत्तीर्ण छात्र स्नातक में नामांकन से हो रहे वंचित

विवि के स्नातक नामांकन के आवेदन में आईटीआई छात्रों का विकल्प नहीं
इंटर के समकक्ष मान्यता की बिहार बोर्ड ने की थी घोषणा
छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
एआईएसएफ के राज्य पार्षद अमित नयन ने आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने बताया कि बिहार के किसी भी विश्वविद्यालय में आईटीआई पास स्टूडेंट स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। आवेदन फॉर्म में आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है। इसके कारण बिहार बोर्ड से आईटीआई उत्तीर्ण विद्यार्थी काफी परेशान हैं। ज्ञात हो कि 2019 में बिहार बोर्ड ने आईटीआई पास छात्रों को अलग से इंटरमीडिएट की परीक्षा देने की जरूरत को खत्म कर दिया था। आईटीआई में हिंदी और अंग्रेजी शामिल नहीं होता है, इसलिए उन्हें सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा देने पर राज्य सरकार की मुहर लगी थी। पिछले साल बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट के समकक्ष सर्टिफिकेट इन छात्रों को दिया था। इन सभी छात्रों को गणित विषय से इंटरमीडिएट सफल माना गया था। लेकिन इस वर्ष आईटीआई पास छात्रों का किसी भी विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए दाखिले का आवेदन नहीं हो पा रहा है। जिससे छात्र काफी परेशान हैं। राज्य पार्षद ने कहा कि वह शीघ्र ही राज्यपाल सह कुलाधिपति से इस मसले के समाधान के लिए पत्राचार के माध्यम से समस्याओं के निदान के लिए अपना सांगठनिक प्रयास करेंगे।

अन्य समाचार