महिला शतरंज प्रतियोगिता में ठाकुरगंज की अर्पिता बनी विजेता

किशनगंज। जिला शतरंज संघ द्वारा महिला शतरंज खिलाड़ियों के बीच रविवार को एक निश्शुल्क ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ठाकुरगंज की छात्रा अर्पिता आचार्य विजेता बनी। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता व अर्पिता के प्रशिक्षक कमल कर्मकार ने बताया कि छठी कक्षा की छात्रा अर्पिता पढ़ाई के साथ-साथ इस क्षेत्र में भी मेहनत कर रही है। इसी का परिणाम कि कम अवधि में ही इस क्षेत्र में अपनी पहचान बना पाने में सफल रही। एसजीएफआइ खेलों के शतरंज प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। अर्पिता के बाद क्रमश: प्राची सिंह, पलचीन जैन, धान्वी कर्मकार, ईशा कर्मकार, रिया गुप्ता, मेघा कर्मकार, श्रीमती दिव्या कर्मकार, पूर्वाषा दास, प्राची बिहानी, रूपाली गुप्ता एवं अन्य ने अपनी जगह बनाई।

आपसी समन्वय बनाने को ले एसएसबी व नेपाल आ‌र्म्ड फोर्स ने की बैठक यह भी पढ़ें
संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, मो. सादिक अनवर, प्रकाश कुमार गणेश, मो. इफ्तिखार अहमद, संजीत कुमार, गौरी शंकर सिंह, गौतम कुमार सिंह, प्रकाश कुमार सिंह, बजरंग लाल भूतरा, मो. हबीबुर्रहमान, सलीम मंजर, सोमनाथ पांडे, अमोद कुमार साह, लोकनाथ दत्ता, कमलिका चक्रवर्ती सारस्वत सहित अन्य पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ी समेत सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार