पृथ्वी दिवस पर पौधारोपण कर लिया संकल्प

सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रविवार को पृथ्वी दिवस के मौके पर जल-जीवन-हरियाली के तहत मनरेगा पीओ अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में लक्ष्मीनियां और मधुबनी पंचायतों में पौधरोपण किया गया। पौधारोपण से पूर्व मनरेगा कर्मियों के द्वारा 11 सूत्री संकल्प का पाठ कराया गया। 11 सूत्री संकल्प में से पृथ्वी के संरक्षण तथा पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने, वर्ष में कम से कम एक पौधा लगाने तथा बचाने, तालाब, नदी व पोखर को प्रदूषित नहीं करने, जल व बिजली का दुरुपयोग नहीं करने, कूड़ा-कचरा को निर्धारित स्थान पर डालने, घर व स्कूल को साफ रखने, प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े व कागज के बने थैले का उपयोग करने, पशु-पक्षियों के प्रति दया का भाव रखने, नजदीक के कार्यों का संपादन हेतु साइकिल या पैदल जाने आदि का संकल्प दिलाया गया। बताया कि पंचायत क्षेत्र में तकरीबन आधा दर्जन पौधा लगाया गया है। उन्होंने कहा कि पौधा लगाकर लोगों से पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधारोपण करना हर लोगों के लिए आवश्यक है। पृथ्वी दिवस पर आज हर युवाओं को पौधारोपण करने का संकल्प लेना चाहिए। मौके पर पीटीआई उमेश प्रसाद, पीआरएस अब्बू बकर, अनिल झा, प्रकाश मिश्र, आशुतोष झा, सुरेंद्र राय, शिवकांत मुखिया, गुड्डी कुमारी एवं अन्य लोग मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार