निजीकरण के खिलाफ केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने किया जेल भरो सत्याग्रह आंदोलन

-सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण,कारपोरेटीकरण को रोकने को लेकर उठाई आवाज

-संगठनों की ओर से दिया गया करो या मरो का नारा
संवाद सहयोगी, मुंगेर:
मुंगेर । नौ अगस्त को सभी केंद्रीय श्रम संगठन के आह्वान पर भारत बचाओ दिवस, राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह जेल भरो आंदोलन के तहत प्रदर्शन किया गया।
इस प्रदर्शन में एआईयूटीयूसी समेत विभिन्न केंद्रीय श्रम संगठनों के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर मुंगेर भगत सिंह चौक से शहर का परिभ्रमण करते हुए राजीव गांधी चौक तक प्रदर्शन किया गया। जेल भरो आंदोलन सार्वजनिक क्षेत्रों की इकाइयों और सरकारी क्षेत्रों के निजीकरण, निगमीकरण और कारपोरेटीकरण तथा मजदूरों की सुरक्षा कवच श्रम कानूनों को निलंबित किए जाने के खिलाफ किया गया। राष्ट्रव्यापी जेल भरो आंदोलन के मौके पर तमाम केंद्रीय श्रमिक संगठनों के नेताओं ने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्रीय सरकार मजदूर कर्मचारियों के खून-पसीने से निर्मित सार्वजनिक उपक्रमों रेल, बैंक, बीमा, रक्षा, एयर इंडिया, कोयला, बीएसएनएल, शिक्षा, स्वास्थ्य को निजी हाथों में दे रही है। जिसका दुष्परिणाम देश में बेरोजगारी, छंटनी जैसी भयंकर समस्या सामने आ रही है।
अन्तर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर मंदारे गांव में निकाली जुलूस यह भी पढ़ें
नेताओं ने कहा कि सरकार का यह कदम मजदूर विरोधी, जनविरोधी, किसान विरोधी और राष्ट्र विरोधी है। एक तरफ तमाम सार्वजनिक उपक्रमों को सरकार औने - पौने दामों में बेच रही है तो दूसरी ओर देश में मजदूर आंदोलन सशक्त रूप में आगे न बढ सके, इसलिए उनकी सुरक्षा कवच श्रम कानूनों को निलंबित कर रही है।
नई - नई परिभाषाएं कानूनों में समाहित किए जा रहे हैं, जिससे उद्योगपतियों, पूंजीपतियों को मुनाफा लूटने तथा मजदूरों का बेरहम शोषण करने का भरपूर मौका मिलेगा। मजदूरों की लड़ाई के सारे हथियार छीन लिए गए हैं।
आंदोलन में शामिल केंद्रीय श्रम संगठनों के नेताओं ने मजदूरों, कर्मचारियों और किसानों से अपील किया कि एकजुट होकर सरकार की इस मजदूर विरोधी, जन विरोधी और राष्ट्र विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करें। आंदोलन का नेतृत्व एआईयूटीयूसी के राज्य अध्यक्ष कॉमरेड प्रमोद कुमार, टीयूसीसी के कॉमरेड देवेंद्र शर्मा, एटक के कॉमरेड दिलीप कुमार, एक्टू के कॉमरेड सतीश प्रसाद सतीश, एआईकेकेएमएस के कॉमरेड कृष्ण देव शाह एवं कॉमरेड भरत मंडल, बिहार राज कंस्ट्रक्शन वर्कर्स यूनियन के पंकज प्रीतम, बिहार राज्य मध्याहन भोजन कर्मचारी यूनियन से विभा कुमारी कर रही थी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार