बाढ़ राहत की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिया धरना

गोपालगंज। बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री मुहैया कराने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने बैकुंठपुर में रविवार को एक दिवसीय धरना दिया। हकाम गांव में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय अध्यक्ष मोहन सिंह पहलवान ने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ पीड़ितों को पर्याप्त राहत सामग्री मुहैया कराने में विफल साबित हो रही है। बाढ़ पीड़ित प्लास्टिक से लेकर दो वक्त की भोजन के लिए विलाप कर रहे हैं। लेकिन राज्य की सरकार उन्हें राहत मुहैया कराने का झूठा दावा कर रही है। धरातल पर बाढ़ पीड़ितों को दो मीटर प्लास्टिक तक नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायतों में चलाए जा रहे कम्युनिटी किचन में भी कागजी कोरम पूरा किया जा रहा है। इससे बाढ़ पीड़ितों में नाराजगी देखी जा रही है। धरना के माध्यम से धरणार्थियों ने बाढ़ राहत मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की भी मांग की गई। धरना को संबोधित करने वालों में राजवंशी राम, भीम सिंह, तारक महतो, अवधेश कुमार, संजय महतो, विक्की पटेल, अफजल मलिक, अशोक ठाकुर, अनुज ठाकुर, जितेंद्र सिंह, राहुल ठाकुर, बिकाऊ साह, नंदलाल प्रसाद, अभिषेक ठाकुर, अतुल कुमार सहित कई लोग शामिल रहे।

फिर मिले 115 और लोग मिले संक्रमित, 1609 पर पहुंचा आंकड़ा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार