कुचायकोट के मनियारा तालाब पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित: सांसद

जिले के सभी प्रखंडों में रविवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल,जीवन व हरियाली योजना के तहत पौधरोपण अभियान संचालित किया गया। जिसमें तीन लाख से भी अधिक फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। जिला प्रशासन का मुख्य कार्यक्रम कुचायकोट प्रखंड की बखरी पंचायत स्थित मनियारा तालाब पर आयोजित किया गया। जिसमें सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन व डीएम अरशद अजीज सहित अन्य पदाधिकारियों ने पंचायत में 800 पौधे लगाए। इसके अलावा तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए दस सोलर लाइट भी अटल ज्योति योजना के तहत लगायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद ने कहा कि जल, जीवन व हरियाली कार्यक्रम नीतीश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। बिहार की नीतीश सरकार ने देश में सबसे पहले इस कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसकी सफलता को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी बाद में इसे अपनाया। इसअभियान का नतीजा रहा कि जिले का जलस्तर पिछले कुछ महीनों में 11 फुट ऊपर आया है। जो जल संरक्षण के लिए काफी लाभदायक है। इससे जल की समस्या से छुटकारा मिलेगा। सांसद ने कहा कि मनियारा तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि व प्रशासन मिलकर कार्य करेंगे।

----------------------------
जिले में लगाए जाएंगे चार लाख पौधे:डीएम
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम अरशद अजीज ने कहा कि पूरे जिले में जल ,जीवन व हरियाली कार्यक्रम के तहत चार लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है। जिसे 15 अगस्त तक पूर्ण कर लिया जाएगा। सभी पंचायतों को पौधारोपण करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी लक्ष्य के अनुसार पूरे जिले में रविवार से पौधरोपण की शुरुआत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न एजेंसियों के सहयोग से मनियारा के तालाब का सौन्दरिकरण भी कराया जाएगा । जिसमें स्थानीय सांसद, विधायक, ब्लाक प्रमुख समेत तमाम लोग अपने अपने स्तर से अपनी भागीदारी निभाएंगे । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डीडीसी सज्जन आर, सीओ उज्ज्वल कुमार चौबे ,मनरेगा पीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ,स्थानीय मुखिया चन्द्रकांत सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश सिंह व सत्येंद्र सिंह समेत कई पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

अन्य समाचार