अन्तर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर मंदारे गांव में निकाली जुलूस

मुंगेर अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर अखिल भारतीय जन अधिकार सुरक्षा कमेटी मंदारे के तत्वावधान में रविवार को जुलूस निकाली गई। जुलूस का नेतृत्व अर्जुन सोरेन कर रहे थे । जुलूस के दौरान आदिवासी नायकों के तस्वीर के साथ विभिन्न मांगों से जुड़ी तख्तियां लिए युवक और बच्चों के दल ने पूरे गांव का भ्रमण किया। जुलूस में शामिल लोग नौ अगस्त अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस जिदाबाद, आदिवासियों को उनके निवास स्थान से विस्थापित करना बंद करो, सीएनटी-एसपीटी एक्ट से छेड़छाड़ बंद करो, वन अधिकार कानून 2006 का संशोधन करना बंद करो, वन अधिकार कानून 2019 संशोधन विधेयक वापस लो आदि नारे लगा रहे थे। जुलूस मंदारे दक्षिण टोला, ढोंढरी पूरब टोला से गुजरते हुए सिद्धो- कान्हू प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए कमेटी के संरक्षक रमन सिंह ने कहा कि वर्ष 1994 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने नौ अगस्त को अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस घोषित किया। 1995 से 2005 के दशक को आदिवासी दशक के रूप में भी घोषित किया गया। अपने हक और अधिकार के लिए तब से पूरा विश्व प्रतीक के तौर पर नौ अगस्त को आदिवासी दिवस मना रहे है। इस अवसर पर समिति के संयोजक पप्पू बेसरा, प्रखंड प्रभारी अर्जुन सोरेन, अमित बेसरा, शिवजी बेसरा, संजय सोरेन आदि मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार