संशो: चौक-चौराहों पर लगेंगे 200 डस्टबिन

जहानाबाद : नगर परिषद कोरोना संक्रमण काल में साफ -सफाई पर विशेष ध्यान दे रहा है। चौक -चौराहे पर इधर उधर लोग कचरे नहीं फेंके, इस उद्देश्य से 200 डस्टबिन की भी खरीद नगर परिषद द्वारा की गई है। इसे चौक -चौराहों पर लगाने की योजना है। सुखे तथा गीले कचरे के लिए अलग अलग डस्टबिन उपलब्ध कराए गए हैं।

कूड़े -कचरों के उठाव के साथ ही विभिन्न वार्डों, गलियों तथा सार्वजनिक प्रतिष्ठानों का सैनिटाइजेशन भी किया जा रहा है। फिलहाल कचरे के उठाव को लेकर चार एनजीओ को नप द्वारा जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें 250 सफाईकर्मी कार्य कर रहे हैं। घर-घर से कचरे का उठाव भी नियमित रूप से हो रहा है। ई-कचरे को निष्पादित करने की अलग व्यवस्था की जा रही है। फिलहाल ई-कचड़े को जमा कर डंपिग के लिए गया भेजा जाता है। क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी शहर को स्वच्छ रखने के लिए चौक -चौराहों पर डस्टबिन लगाए जायेंगे। साथ ही सैनिटाइजेशन का कार्य भी जोर शोर से चल रहा है। फिलहाल कोरोना संक्रमण की जांच कराने को लेकर लोगों को प्रेरित करने की जिम्मेदारी भी दी गई है।

मुकेश कुमार
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार