चैंबर ऑफ कॉमर्स का हुआ विस्तार

अरवल : चैंबर्स ऑफ कॉमर्स का विस्तार करते हुए नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई। कोरोना काल के कारण अवधि विस्तार किया गया था। चैंबर ऑफ कॉमर्स के संगठन के उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी अंगद कुमार ने सदस्यों को बैठक के लिए आमंत्रित किया गया।

बैठक की अध्यक्षता बबन पासवान ने किया। इस मौके पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बताया कि चुनाव के बाद, कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण मार्च से लॉकडाउन के कारण संगठन का विस्तार नहीं किया जा सका था। अरवल चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव पर्वेक्षक सह अरवल व्यवहार न्यायालय अधिवक्ता निसार अख्तर अंसारी एवं सचिव मनीष कुमार सोनू, के द्वारा,सदस्यो की चयन की प्रक्रिया पूरी किया गया। कृष्णा प्रसाद, अरविन्द सिंह, दीप नारायण शर्मा, सोनू खत्री, शैलेन्द्र शर्मा, अजय खत्री, रविद्र कुमार जेहल, सुधीर कुमार, सुजीत कुमार, मंटू कुमार, चंदन गोस्वामी,रंजीत शर्मा, को संघ की गोपनीयता का शपथ दिलाया गया। संरक्षक के पद पर गोपाल प्रसाद को शपथ लिया। सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि बैदराबाद के व्यवसायी को जोड़कर टीम का गठन कराया जायेगा। अरवल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अधीन होंगे। संगठन के अध्यक्ष बबन पासवान, सचिव मनीष कुमार सोनू, कोषाध्यक्ष संजय प्रसाद, संगठन मंत्री मो. सागिर आलम के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार