पृथ्वी दिवस पर शामिल हुए बच्चे

जहानाबाद : लंबे समय से बच्चे कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं। ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई तो हो रही है लेकिन उनलोगों को अपने संगे साथियों से दूर रहने की कमी खल रही है। इस बीच हर एक आयोजन में बच्चे बढ़ चढ़कर शामिल हो रहे हैं। पृथ्वी दिवस पर जहां सरकारी, राजनीतिक तथा सामाजिक संस्थानों द्वारा जगह जगह पौधारोपण का कार्य किए गए। वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने भी पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस तरह के आयोजन में बच्चों के शामिल होने से एक ओर जहां अकेलापन से उनलोगों को थोड़ी राहत मिल रही है वहीं समाज में इसका बेहतर संदेश भी जा रहा है। पौधरोपण कर रहे बच्चे घर के पास ही अपने कार्य में जुटे हैं। उनलोगों द्वारा लगाए गए पौधे बड़े बुजुर्गों के लिए इस दिशा में विशेष पहल करने को प्रेरित कर रहा है।

संशो: चौक-चौराहों पर लगेंगे 200 डस्टबिन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार