विधायक ने किया दो पीसीसी सड़क का उद्घाटन

चेरिया बरियारपुर (बेगूसराय) : स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा ने रविवार को खांजहांपुर एवं आकोपुर में बनी दो पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से अनुशंसित इन योजनाओं में सार्वजनिक दुर्गा स्थान करोड़ खांजहांपुर के पास ही सहनी टोल को खांजहांपुर मुख्य सड़क से तथा टारा टोला आकोपुर को एसएच 55 से पीसीसी सड़क से जोड़ा गया है। जेई संदीप कुमार ने बताया कि दोनों पथ की लागत क्रमश: 32 लाख 22 हजार एवं 75 लाख 72 हजार रुपये है। पहले सड़क की लंबाई 520 मीटर जबकि दूसरी की लंबाई 1,450 मीटर है। उद्घाटन स्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीण सड़कों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। गली-नाली के साथ ही सुदूरवर्ती कच्ची ग्रामीण सड़कों को तेजी से पीसीसी सड़क में बदला जा रहा है, ताकि आम लोगों को आवागमन में सहूलियत हो सके। उन्होंने कहा कि सभी टोले एवं कस्बों को सड़क से जोड़ने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे बीच कोरोना संक्रमण जैसी आपदा की घड़ी में भी सरकार ने पूरी तत्परता से काम किया है। मौके पर जदयू नेता चंद्रशेखर वर्मा, पंकज सिंह, रामविलास वर्मा, महेश कुशवाहा, मो. इसराफिल, आलोक ललन भारती, रमेश कुमार राणा, राम प्रवेश महतो आदि मौजूद थे।

आधारपुर के लाल अनुराग ने किया कमाल, पीएम देंगे 20 लाख का इनाम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार