खड़गपुर विकास मंच ने अमर सेनानियों को दी श्रद्धांजलि

मुंगेर । अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर खड़गपुर विकास मंच की ओर से रविवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में अमर सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई । अमर स्वतंत्रता सेनानियों की याद में शिलापट्ट पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कोरोना को लेकर लॉकडाउन अवधि में प्रखंड कार्यालय और अंचल कार्यालय परिसर में अमर सेनानियों की याद में बनाए गए शिलापट के समीप पसरी गंदगी और बड़े बड़े घास की सफाई नहीं होने से शिक्षविद और बुद्धिजीवियों ने नाराजगी जताई। इस अवसर पर खड़गपुर विकास मंच के अध्यक्ष प्रो. उमेश कुंवर उग्र ने कहा कि वीर स्वतंत्रता सेनानियों का त्यागमय जीवन हम सबों के लिए अनुकरणीय है। अनुमंडल के स्वतंत्रता सेनानी आजादी की नींव के पत्थर थे। स्वतंत्रता सेनानी हरिमोहन कापरी, आद्या प्रसाद सिंह, भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, वीरेंद्र सिंह, जमुना प्रसाद सिंह, झारी प्रसाद सिंह, रामेश्वर प्रसाद सिंह, सुरेश्वर पाठक, बलदेव कोइरी, कल्लर पोद्दार, भगवान दयाल सिंह, कृतनारायण सिंह सहित अन्य अमर स्वतंत्रता सेनानियों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से खड़गपुर का स्वर्णिम इतिहास गौरवान्वित रहा है। वहीं मंच के सचिव शशि सौरभ, उपाध्यक्ष बजरंग लाल साहा ने भी श्रद्धाजंलि अर्पित किया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार