आइटी मैनेजर सहित मिले आठ नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज

लखीसराय । जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। रविवार को एक्सिस बैंक शाखा लखीसराय के एक कर्मी, एनआइसी के आइटी मैनेजर सहित जिले में कुल आठ लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए। जबकि 26 लोग स्वस्थ हुए। हालांकि रविवार को जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा कई गांवों में लगाए गए जांच शिविर की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग ने जारी नहीं की है। इस तरह जिले में अबतक कुल 1,114 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें से 834 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सिविल सर्जन डॉ. आत्मानंद कुमार ने बताया कि रविवार को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रिपोर्ट में जिले में आठ कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जिसमें एक्सिस बैंक शाखा लखीसराय के के 35 वर्षीय कर्मी, जिले के एनआइसी के आइटी मैनेजर, सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत जकड़पुरा निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति, सूर्यगढ़ा निवासी 32 वर्षीय व्यक्ति, भवानीपुर निवासी 18 वर्षीया युवती, तेतरहट निवासी 32 वर्षीय व्यक्ति, सिसमा निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति, लखीसराय पुरानी बाजार निवासी 45 वर्षीया महिला एवं 29 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। इसके पूर्व शनिवार की शाम जिले में 35 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसमें सूर्यगढ़ा के एक डॉक्टर की पत्नी सहित सूर्यगढ़ा प्रखंड के दस लोग, बड़हिया प्रखंड के छह लोग, चानन प्रखंड के चार लोग, पिपरिया प्रखंड के दो लोग, लखीसराय प्रखंड के हसनपुर गांव के एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं। रविवार को कई गांवों में शिविर लगाकर की गई जांच के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट का आंकड़ा दो दर्जन से अधिक हो जाएगा।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार