राष्ट्रपति की ओर से जिले के दो स्वतंत्रता सेनानी किए गए सम्मानित

खगड़िया । जिले के दो स्वतंत्रता सेनानियों को राष्ट्रपति की ओर से सम्मानित किया गया। कोविड 19 को लेकर एट होम कार्यक्रम आयोजित कर स्वतंत्रता सेनानी को अधिकारियों ने ही सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय में एट होम कार्यक्रम आयोजित कर डीएम ने स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी भरत पोद्दार को शॉल, बुके एवं राष्ट्रपति द्वारा भेजे गए शुभकामना संदेश पत्र देकर सम्मानित किया। जिसे पढ़कर लोगों को भी सुनाया गया। इस मौके पर डीएम आलोक रंजन घोष ने जानकारी देते हुए बताया कि नौ अगस्त को राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम आयोजित कर भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाता है। इस बार कोविड 19 को लेकर देश के चयनित 202 स्वतंत्रता सेनानी को एट होम सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें जिले के दो स्वतंत्रता सेनानी शामिल हैं। गोगरी प्रखंड से धनिकलाल मंडल और खगड़िया से भरत पोद्दार को सम्मानित किया गया। जिन्हें एट होम कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमजन नहीं लेंगे भाग : डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार