घर में ही मनाएं श्री कृष्ण जन्माष्टमी : स्वामी जी

जहानाबाद : श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के मठाधीश पूज्य पाद श्री स्वामी रंग रामानुजाचार्य जी महाराज ने श्रद्धालुओं से अपील किया है, कि जो भक्त हर वर्ष की भांति प्रखंड मुख्यालय स्थित गुरुद्वारा में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाते थे। इस वर्ष घर पर ही इस पर्व को मनाएं। स्वामी जी ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए अपने और अपनों की रक्षा तभी संभव है जब हम अपने घर पर रहें। उन्होंने पूर्व के वर्षों की जन्माष्टमी को याद करते हुए कहा के इस अवसर पर यहां कुछ दिन पहले से ही बाजार में मेला और भीड़ बढ़ जाती थी। पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ रहा था। प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम चलते रहता था। लेकिन इस वर्ष महामारी को लेकर किसी प्रकार का खतरा आप लोगों को ना हो इसलिए यह सूचना आप लोगों के बीच दी जा रही है। हुलासगंज बाजार में कुछ लोग इस महामारी की चपेट में आ गए हैं। इसलिए यहां सरकार के निर्देशानुसार श्री स्वामी जी ने यह निर्देश किया है, कि सभी भक्त घर पर रहकर ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाएं। श्री कृष्ण जन्माष्टमी 13 अगस्त को है आप सभी लोग घर में रह कर ही व्रत करें। और घर में ही भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाएं। साथ ही उन्होंने सभी भगवत भक्तों के लिए भगवान से प्रार्थना की हैं कि सभी लोग स्वस्थ और समृद्ध बनें रहें।

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार