इंस्पायर अवार्ड योजना में प्रधानाध्यापक नहीं ले रहे रुचि

लखीसराय । इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत सरकारी विद्यालय के बच्चों का ऑनलाइन आवेदन भरवाने के प्रति विद्यालय के प्रधानाध्यापक रुचि नहीं ले रहे हैं। इस कारण लखीसराय जिले की प्रगति संतोषजनक नहीं है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के बावजूद ऑनलाइन आवेदन की प्रगति काफी धीमा है। विभाग के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने एक आदेश जारी कर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जिले के सभी मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2020 -21 में कक्षा 6 से कक्षा 10 के विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। डीईओ ने प्रत्येक विद्यालय प्रधानाध्यापकों को अधिक से अधिक संख्या में इस योजना के तहत बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए ऑनलाइन आवेदन भरवाने का निर्देश दिया है। जानकारी हो कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना द्वारा लगातार इसकी समीक्षा की जा रही है।

चुनाव कार्य के लिए डीएम ने संविदा कर्मियों की मांगी सूची यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार