कमांडेंट और एसडीओ के स्वास्थ्य में सुधार

जमुई। 215 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट मुकेश कुमार और एसडीओ लखीन्द्र पासवान का इलाज एम्स पटना में इलाज चल रहा था। पिछले कुछ दिन पहले दोनों के स्वास्थ्य में सुधार होने के पश्चात ऑक्सीजन की सहायता के साथ जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया था।

सोमवार को स्वास्थ्य में लगातार सुधार होने के पश्चात एम्स पटना के चिकित्सकों ने ऑक्सीजन हटा दिया है और अगले तीन-चार दिनों तक वहां के चिकित्सकों द्वारा ऑक्सीजन लेवल का निरंतर चेक किया जाएगा। आगामी तीन-चार दिनों तक उनके शरीर का ऑक्सीजन लेवल ठीक रहा तो उनको एम्स पटना से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। कमांडेंट ने अपने स्वास्थ्य में लगातार सुधार के लिए 215 बटालियन सीआरपीएफ के सभी अधिकारी व कार्मिकों एवं जमुई जिला वासियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उन सभी द्वारा निरंतर किए गए हमारे स्वस्थ होने की कामना की बदौलत ही हमारे स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।
छह माह से सोनो में डाक सेवा बाधित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार