पर्व के रूप में मनाया गया पौधारोपण का समापन कार्यक्रम

बेगूसराय : जल जीवन हरियाली अभियान के महत्वपूर्ण अवयवों में से एक पौधारोपण कार्यक्रम का समापन रविवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर हो गया। पौधारोपण के इस समापन कार्यक्रम को जिले में पर्व के रूप में मनाया गया। सरकारी कार्यालय, महाविद्यालय परिसर, पंचायत आदि जगहों पर अधिकारी व जन प्रतिनिधियों ने पौधा लगाया तथा दूसरों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। पौधारोपण के लिए चिन्हित स्थानों को बैनर, बैलून, नारे लिखे तख्ती आदि से सजाया भी गया था। समापन कार्यक्रम के अवसर पर सिर्फ एक दिन में रविवार को 46 हजार 280 पौधे लगाए गए। डीएम अरविद कुमार वर्मा ने खुद एसके महिला कॉलेज परिसर एवं समाहरणालय परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर मौजूद अधिसंख्य जीवों खासकर मनुष्य के जीवन का आधार पेड़ है। यही वजह है कि पेड़ एवं वन परंपरागत रूप से मानव समाज का अहम हिस्सा रहा है। इसलिए हमसबों का दायित्व है कि न सिर्फ पेड़ों का अनावश्यक कटाव करें, बल्कि नियमित अंतराल पर पौधे लगाएं भी। उन्होंने उर्जा एवं जल के बचत को भी अपने जीवन के दिनचर्या का हिस्सा बनाने की बात कही। मौके पर महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, एडीएम मो. बलागुद्दीन, डीडीसी सुशांत कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष रवींद्र चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, आइसीडीएस के डीपीओ रचना सिन्हा, ओएसडी सच्चिदानंद सुमन समेत अन्य भी मौजूद थे। डीएम के बाद एसपी कार्यालय परिसर में एसपी, डीडीसी ने डीआरडीए कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय, डीपीओ ने बाल विकास परियोजना कार्यालय, सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में सदर एसडीओ सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में भी पौधे लगाए गए। जिले के विभिन्न पंचायतों में भी जन प्रतिनिधियों ने पौधारोपण किया। डीएम ने कहा कि जिले में करीब पांच लाख तीस हजार पौधारोपण किया जा चुका है। पौधारोपण के लिए निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के लिए करीब बीस दिनों से पौधारोपण कार्य किया जा रहा है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार