एनसीसी कैडेटों ने चलाया स्वच्छता अभियान

एनसीसी कैडेटों ने चलाया स्वच्छता अभियान

छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत जगदम महाविद्यालय में एनसीसी कैडेटों ने स्वच्छता व पौधरोपण अभियान चलाया। लेफ्टिनेंट कर्नल नन्दलाल सिंह यादव के निर्देशन व कम्पनी कमांडर कैप्टन डॉ विश्वामित्र पांडेय के नेतृत्व में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 50 से अधिक कैडेट शामिल हुए। पेड़ पौधों के संरक्षण का संकल्प लेते हुए कैडेटों ने कहा कि पेड़ पौधे हैं, तभी हम हैं। इनके नहीं रहने पर सृष्टि ही नष्ट हो जाएगी और प्रकृति में भीषण असन्तुलन पैदा हो जाएगा। कोरोना संक्रमण के कारण लम्बे समय से कॉलेज बन्द होने की वजह से कैम्पस में झाड़ियां उग आई थीं जसे कैडेटों ने साफ किया। प्राचार्य डॉ कृष्ण कुमार बैठा, हवलदार आमोद कुमार, सीनियर अंडर अफसर विकास कुमार सिंह ने कैडेटों के कार्यों की सराहना की। कैडेटों में विजय कुमार शर्मा, गोलू कुमार, कुंदन कुमार, अरमान हुसैन, संटू कुमार, विष्णु कुमार व अन्य थे।

अन्य समाचार