शहरवासी इस बार नहीं ले पाएंगे मथुरा और वृंदावन के रासलीला का आनंद

शहरवासी इस बार नहीं ले पाएंगे मथुरा और वृंदावन के रासलीला का आनंद

आरपीएफ बैरक परिसर में लगने वाला ऐतिहासिक मेला नहीं लगेगा
छपरा। हमारे संवाददाता
सात दशक से श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के मौके पर लगने वाला आरपीएफ मेला इस बार नहीं लगेगा। शहरवासी इस बार वृंदावन मथुरा की रासलीला का आनंद नहीं ले पाएंगे। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर इस बार आरपीएफ मेला नहीं लगेगा। केवल भगवान श्री कृष्ण का पूजा पाठ ही हो पायेगा। जानकारी हो कि पटना के इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण जन्म उत्सव के मौके पर रासलीला वाली मथुरा की महिला कलाकारों द्वारा छपरा में भी मंचन किया जाता था। आरपीएफ के तत्कालीन इंस्पेक्टर डीके शर्मा के समय शहरवासी आरपीएफ मेला में रासलीला और भगवान श्री कृष्ण के भाव नृत्य का आनंद पहले ले चुके हैं। आरपीएफ मेला का जिलावासी आने का इंतजार करते रहते हैं। लेकिन इस बार कोरोनावायरस वायरस ने मेला को फीका कर दिया। यहां न मीना बाजार लगेंगे और न ही बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला, मौत का कुआं और खाने- पीने की दुकान है। इस संबंध में आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त सुरेंद्र प्रताप मिश्र ने बताया कि कोरोनावायरस वायरस को लेकर मेला का आयोजन नहीं किया जा रहा है। केवल पूजा होगी और प्रसाद वितरण होगा।

अन्य समाचार