अब प्रत्येक दिन ट्रू नेट से होगी 150 लोगों की कोरोना जांच

गोपालगंज। वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल के बीच मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग नए-नए निर्देश जारी कर रहा है। ताकि कोरोना संक्रमण जांच में तेजी आए तथा कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने अब जिले में प्रत्येक दिन 150 लोगों की ट्रू नेट के माध्यम से कोरोना जांच करने का निर्देश जारी किया है। इसी प्रकार आरटीपीसीआर से प्रतिदिन 100 लोगों का सैंपल लिया जाएगा। जांच की यह व्यवस्था अस्पतालों में लागू कर दी गई है। ताकि अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा सके।


जानकारी के अनुसार अब तक जिले में ट्रू नेट के माध्यम से प्रत्येक दिन अधिकतम 30 लोगों की ही कोरोना जांच हो पा रही थी। इसी प्रकार आरटीपीसीआर तकनीक से प्रत्येक दिन 20 लोगों की जांच की ही व्यवस्था थी। अब जांच का दायरा बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दोनों तरीके से जांच को बढ़ाने का निर्देश दिया है। ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच प्रत्येक दिन की जा सके। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना जांच के लिए अबतक सबसे अधिक कारगर एंटीजेन टेस्ट है। इस तकनीक से 30 मिनट के अंदर रिपोर्ट मिल जाती है। वहीं आरटी-पीसीआर में रिजल्ट आने में 6 से 24 घंटे लग जाते हैं।
इनसेट
इन तकनीक के जरिए जिले में हो रही लोगों की कोरोना जांच
- स्वाब टेस्ट : इस टेस्ट में एक कॉटन स्वाब से गले या नाक के अंदर से सैंपल लिए जाते हैं।
- नेजल एस्पिरेट : वायरस की जांच करने वाला आपकी नाक में एक सॉल्यूशन डालने के बाद सैंपल कलेक्ट कर उसकी जांच करता है।
- ट्रेशल एस्पिरेट : ब्रोंकोस्कोप नाम का एक पतला ट्यूब आपके फेफड़े में डालकर वहां से सैंपल लेकर उसकी जांच की जाती है।
- सप्टम टेस्ट: यह फेफड़े में जमा मैटेरियल या नाक से स्वाब के जरिये निकाले जाने वाले सैंपल का टेस्ट होता है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार