थावे के कई गांवों में पांच घंटे तक बिजली रही गुल,उपभोक्ता हुए परेशान

मीरगंज पावर सब-स्टेशन से चलनेवाले थावे फीडर में करीब पांच घंटे तक बिजली गुल रही। इससे उमस भरी गर्मी व अंधेरे से बिजली उपभोक्ता परेशान हुए। उपभोक्ता पसीने से तर-बतर होते रहे। साथ ही बिजली आधारित काम बाधित हुए। बताया गया कि रविवार की देर शाम ग्यारह हजार वोल्टेज वाले तार में फॉल्ट आ गया। जिससे ब्रेक डाउन हो गया और बिजली सप्लाई बाधित हो गयी। इससे थावे प्रखंड के इटवा, खानपुर अजमत,चनावे,वृंदावन,पंखोपली, इंदरवा, शुकुलवा, पिपराही, आरना व झिरवा सहित करीब 12 गांवों में अंधेरा छा गया। बिजली कंपनी के जेई बबलू कुमार ने बताया कि तार में फॉल्ट आने से सप्लाई बाधित हुई। जिसे देर रात ठीक कर सप्लाई सुचारू की गयी।

अन्य समाचार