बड़हरिया में शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार

बड़हरिया थाना क्षेत्र बड़हरिया-मीरगंज मुख्यमार्ग के जगतपुरा गांव के समीप सोमवार की अहले सुबह पुलिस ने एक कार सहित भारी मात्रा में शराब बरामद की। कार चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने शराब के साथ तीन करोबारियों को पकड़ लिया है। वहीं शराब भरे एक जेन कार व एक बाइक को जब्त किया गया है। पुलिस का कहना है कि शराब की बड़ी खेप उतरने के बाद शराब होम डिलेवरी के लिए ले जायी जा रही थी। शराब आने की गुप्त सूचना मिलते ही लकड़ी दरगाह, ज्ञानी मोड़ सहित अन्य जगहों पर पुलिस को मुस्तैद कर दिया गया था। जैसे ही सोमवार की अहले सुबह लकड़ी दरगाह बाजार के समीप मीरगंज की तरफ से आ रही दो कार को पुलिस ने रोकना चाहा लेकिन पुलिस को देखते हुए गाड़ी चालक गाड़ी को लेकर भागने लगे। हालांकि रात का फायदा उठाकर एक आल्टो पर लदी शराब को लेकर चालक भागने सफल रहा। लेकिन, दूसरी आल्टो कार की पीछा करते हुए पुलिस ने जगतपुरा गांव के समीप पुलिस ने जेन कार, एक बाइक सहित तीन कारोबारियों को पकड़ लिया। शराब कारोबारी थाना क्षेत्र के सियाड़ी कर्ण के रमेश भगत के पुत्र अर्जुन कुमार, रोहड़ा महुवा टोला के दर्शन पाल के पुत्र अजय प्रसाद, गोपालगंज जिला के थावे थाना के प्यारेपुर निवासी तारकेश्वर पांडेय के पुत्र मनीष कुमार हैं। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पहले से शराब आने की सूचना मिली थी। इसे लेकर पुलिस को मुस्तैद कर दिया गया था। प्राथमिकी दर्ज करते हुए कारोबारी को जेल भेजा जा रहा है।

अन्य समाचार