अनुमोदन के लिए मेधा सूची उपलब्ध कराने का निर्देश

मोतिहारी । प्रारंभिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के अंतर्गत कक्षा छह से आठ तक के लिए अभ्यर्थियों की मेधा सूची उपलब्ध कराने का निर्देश सभी नियोजित इकाई को दिया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने जिला स्तर से अनुमोदन हेतु मेधा सूची की मांग की है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में वर्ग एक से पांच के शिक्षक अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार नहीं की सकती है। विभागीय अधिसूुचना के आलोक में कक्षा छह से आठ तक की मेधा सूची को जिला द्वारा पंचायत एवं प्रखंड की मेधा सूची का अनुमोदन तक की प्रक्रिया को माह अगस्त 2020 में ही पूर्ण कर लिया जाना है। परंतु नियोजन पत्र निर्गत करने की कार्रवाई नहीं की जाएगी। यहां स्पष्ट किया गया है कि नगर परिषद एवं नगर पंचायत की नियोजन इकाई से संबंधित मेधा सूची का जिला स्तर पर अनुमोदन की आवश्यकता नहीं है। अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन जिले के एनआइसी के वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

मोबाइल झपटमार गिरोह का बदमाश गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार