नरेंद्र प्रसाद सिंह का नाम शिलापट्ट में जोड़ने की पूर्व मंत्री ने की मांग

मुंगेर । आजादी के आंदोलन में हवेली खड़गपुर बिहार का एक गढ़ रहा है। यहां स्वतंत्रा सेनानी एवं पूर्व विधायक स्व. नरेंद्र प्रसाद सिंह ने अंग्रेजों की गोली खाने की परवाह ना करते हुए थाने में घुसकर झंडा फहराया था एवं गिरफ्तारी दी। लेकिन प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थापित शिलापट में ऐसे महान अमर सेनानी का नाम तक मौजूद नहीं है। उपरोक्त बातें स्वतंत्रता सेनानी पूर्व विधायक स्व. नरेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र पूर्व मंत्री शमशेर जंग बहादुर सिंह ने कही। उन्होंने कहा की ब्लॉक परिसर स्थित अगस्त क्रांति शिलापट में नरेंद्र बाबू का नाम अंकित नहीं होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने खड़गपुर के विकास में अमूल्य योगदान दिया और विशेष कर शिक्षा के क्षेत्र में तो उनका योगदान अविस्मरणीय है। खड़गपुर के शिक्षण संस्थान जिनमें हरि सिंह महाविद्यालय, पंच कुमारी कन्या उच्च विद्यालय एवं उनके नाम पर नरेंद्र सिंह इंटरमीडिएट महाविद्यालय अवस्थित है, जो शैक्षणिक क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। पूर्व मंत्री सिंह एवं स्वतंत्रता सेनानी नरेंद्र बाबू के पौत्र बिहार प्रदेश लोजपा के तकनीकी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ई.निरंजन सिंह ने खड़गपुर के अनुमंडल पदाधिकारी से दूरभाष पर बात की और मुंगेर जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार से मांग किया है कि प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थापित अगस्त क्रांति शिलापट में उनका नाम जोड़ा जाए।

समारोहपूर्वक मनाया गया हेमंत सोरेन का 45वां जन्मोत्सव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार