28 नए मरीज मिले, 1080 हुई जिले में संक्रमितों की संख्या

मधेपुरा। सोमवार को जिले में 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस तरह जिले में अब तक निकले कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1080 हो गई है। इसमे सर्वाधिक मरीज मधेपुरा के हैं। व्यवहार न्यायालय, सदर थाना, मेडिकल कॉलेज के अलावा मुरलीगंज थाना से भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सोमवार को मिले 28 मरीज में से सर्वाधिक 12 मधेपुरा से हैं। जबकि गम्हरिया प्रखंड से छह, उदाकिशुनगंज से तीन एवं मुरलीगंज से दो मरीज हैं। इसके अलावा सिंहेश्वर, आलमनगर, शंकरपुर एवं घैलाढ़ से एक-एक मरीज हैं। समीपवर्ती जिले सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर के एक मरीज मिले हैं। मधेपुरा से निकले मरीज में से वार्ड नंबर 12 से तीन हैं। जबकि वार्ड नंबर नौ के आजाद टोला से दो संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा वार्ड नंबर सात, 18, 20 से एक एक मरीज निकले हैं। सदर थाना एवं व्यवहार न्यायालय से एक एक मरीज की पहचान हुई है। सिंहेश्वर से निकले एकमात्र मरीज बैहरी पंचायत के वार्ड नंबर 10 के हैं।

इंतजार किया 22 साल, फिर भी नहीं मिला आवास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार