भाकपा माले नेताओं का अनशन समाप्त

हायाघाट। चकवा-भरवारी पंचायत के इंदिरा आवास सहायक की मनमानी पर रोक लगाने, चकवा-भरवारी पंचायत भवन को चालू करने, हथौड़ी पंचायत में आरटीपीएस काउंटर चालू करने, सहित अन्य मांगों को लेकर जारी भाकपा माले नेताओं का अनशन तीसरे दिन समाप्त हो गया। हायाघाट थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर ने अनशनकारी नगीना देवी, सीताराम साह को जूस पिलाकर व आश्वासन दिया। मौके पर पार्टी नेता रामविलास मंडल की अध्यक्षता में सभा हुई। सभा में पार्टी के प्रखंड प्रभारी सह खेग्रामस जिलाध्यक्ष जंगी यादव ने कहा कि नीतीश-मोदी के राज में पंचायत की योजना लूट की भेंट चढ़ी हुई है। इंदिरा आवास सहायक की मनमानी चरम पर है। और प्रखंड से लेकर जिला प्रशासन लेकर प्रखंड प्रशासन तक लापरवाह बनी हुई है। सभा को प्रखंड सचिव विश्वनाथ पासवान, आइसा जिलाध्यक्ष प्रिस राज, भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य संतोष यादव,दिलीप शर्मा, मोहम्मद लालू, हरेराम शर्मा, मंजू देवी, संतोष सिंह, रीता देवी, लक्ष्मी देवी, बबीता देवी आदि ने संबोधित किया। इधर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर ने अनशनकारियों से सदर एसडीओ से मोबाइल पर बात कराकर जूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया और 12 अगस्त को बीडीओ-सीओ से वार्ता करने का समय बनाया गया है। -

इस 'गंदगी' का कहें या उस 'राजनीति' का यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार