बरदाहा कॉलेज चौक पर अभी भी पसरा पड़ा है सन्नाटा

अररिया सिकटी प्रखंड क्षेत्र के कालेज चौक के समीप गत पांच अगस्त को भगवा झंडा उखाड़कर फेकने के मामले में उपजे विवाद के कारण कालेज चौक पर अभी भी सन्नाटा पसरा पसरा है । कालेज चौक के समीप अभी भी पुलिस बल तैनात हैं । क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा गश्त जारी है । दिन भर लोगों की आवाजाही कम देखने को मिल रही है । ग्रामीण अपने घरों में हीं सिमटे न•ार आए । वाहनों का परिचालन कम रहा । -आपसी विवाद को दिया गया राजनीतिक रंग---

कालेज चौक पास के कुछ ग्रामीणों का कहना है कि इस विवाद को राजनीतिक रंग दिया गया है, जिस कारण यह बड़ा विवाद का रूप ले रहा था ।लोगों का कहना है कि एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर व एसडीपीओ पुष्कर कुमार के सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होते होते टला है। कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाह रहे थे । लोगों का कहना है कि कालेज चौक डेढुआ निवासी नसीम व धर्मानंद मंडल में पूर्व में विवाद हुआ था उसी विवाद को राजनीति रंग दिया गया। ऐसा सन्नाटा लॉकडाउन में भी देखने को नहीं मिला । जो अब दिख रहा है । इस विवाद को टालने में पुलिस प्रशासन की तत्परता और जनप्रतिनिधियों की सक्रिए भूमिका का भरपूर योगदान रहा । लोगों ने कहा कि इस क्षेत्र की गंगा जमुनी तहजीब हीं इस हादसे को टालने में सफल हुई है ।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार