कोन्हवां गांव में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष में छह लोग जख्मी

नगर थाने के कोन्हवां गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में एक पक्ष की ओर से सूरज साह, संजय साह व मालती देवी शामिल हैं। जबकि दूसरे पक्ष से अली राजा, हिंद आजाद व सरीफन नेशा शामिल हैं। इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। जख्मी सूरज साह ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग उनकी जमीन पर रास्ता का निर्माण करा रहे थे। इसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने लोहे की रॉड व फरसा से हमला कर घटना को अंजाम दिया। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने रॉड से हमला करने का आरोप लगाया है। वहीं कुचायकोट थाने के रूप छाप गांव में किराना दुकानदार के साथ मारपीट कर पांच हजार रुपए छीन लिए गए। जख्मी दुकानदार चंदन कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसने बताया है कि वह कोन्हवां मोड़ से सामानों की खरीदारी कर गांव लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में घटना को अंजाम दिया गया। दुकानदार ने बताया कि उधार रुपए की मांग करने पर उसके ऊपर हमला किया गया।

अन्य समाचार