प्रवासियों को खाद्यान्न नहीं मिलने पर भड़क सदस्य

अररिया। सोमवार को भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में पंचायत समिति की बैठक की गई ।बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ ममता कुमारी ने किया। बैठक में जिप सदस्य विजय यादव,अंचल पदाधिकारी संजय कुमार,पीओ सुधांशु शेखर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। पंचायत समिति की बैठक आरंभ होते ही प्रवासी श्रमिकों को जन वितरण प्रणाली से खाद्यान्न नहीं मिलने तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी धनेश्वर कुमार के अनुपस्थिति को लेकर सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। सदस्यों ने आरोप लगाया कि आपूर्ति पदाधिकारी लगातार पंचायत समिति की बैठक से अनुपस्थित रहते हैं। जिसके कारण क्षेत्र में आपूर्ति विभाग की समीक्षा नहीं हो पाता है। विक्रेता लाभुक का शोषण कर निर्धारित से कम वजन व अधिक दर वसूल करते हैं।अध्यक्ष द्वारा करवाई के आश्वासन पर सदस्य शांत हुए। गरीब कल्याण योजना के क्रियान्वयन के बारे में पीओ मनरेगा ने सदस्यों को बताया। बीडीओ ममता कुमारी ने 15वीं वित्त आयोग से योजना के क्रियान्वयन को लेकर जानकारी दिया। कोरोना के बचाव को लेकर चिकित्सक डॉ हजारी सिंह ने सदस्यों को बताया। गत बैठक की संपुष्टि के क्रम में पंचायत समिति के अधूरी योजना को पूर्ण नहीं करने पर अभिकर्ता देव नारायण शर्मा पर कार्यवाही की चर्चा के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त हो गई । बैठक में मुखिया संघ अध्यक्ष विजय सिंह यादव,भागवत दास,राजेश गुप्ता आदि मौजूद थे।

बरदाहा कॉलेज चौक पर अभी भी पसरा पड़ा है सन्नाटा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार