खाद्यान्न वितरण में अनियमितता को लेकर करेंगे सामूहिक आमरण अनशन

शिवहर । तरियानी प्रखंड क्षेत्र के शरीफनगर के ग्रामीणों ने डीएम को एक सामूहिक आवेदन दिया है । प्रस्तुत आवेदन में संबंधित पीडीएस संचालक द्वारा खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी एवं मनमानी का आरोप लगाया गया है। वहीं पुन: स्मारित करते हुए कहा है कि इसके पूर्व अप्रैल 20 में इससे संबंधित आवेदन एसडीओ एवं जिला पदाधिकारी को दिया गया था जिसमें परेशानी से अवगत कराया गया था कि किस तरह मानक के अनुसार खाद्यान्न वितरण नहीं हो रहा और दलित उपभोक्ताओं के साथ अपमानजनक व्यवहार किया जाता है। कितु इस दिशा में कोई सार्थक कार्रवाई नहीं हुई। वहीं आज तक हम उपभोक्ता खाद्यान्न से वंचित हैं।

मुख्यालय स्थित रोड डिवाइडर पर नहीं लगे पौधे यह भी पढ़ें
आवेदन के माध्यम से अल्टीमेटम दिया गया है कि खाद्यान्न से हम उपभोक्ता 12 अगस्त 20 से प्राथमिक विद्यालय मरहल्ला में सामूहिक आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर हैं।
उक्त आवेदन पर गौरी राम, विष्णुदेव राम, ओम कुमार राम, वैदेही साह, रामजी साह, विश्वनाथ साह, रामनरेश साह एवं जगन्नाथ साह के हस्ताक्षर हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार