देश में बीते 24 घंटे में Corona के 53601 नए केस आए सामने,कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,68,676 हुई

भारत में कोरोना वायरस के एक बार फिर 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,601 नए केस मिले हैं, जबकि 871 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 22 लाख 68 हजार के पार पहुंच गया। बता दें कि पिछले दो सप्ताह में आज पहली बार ऐसा हुआ है जब 55 हजार से कम मामले सामने आए हैं। इसके अलावा, मृत्युदर में भी गिरावट हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी कुल 22,68,676 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 6,39,929 सक्रिय मरीज हैं। हालांकि, इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। ऐसे में 15,83,490 लोग वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।
वही, मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 45,257 पर पहुंच गया है। इसके अलावा भारत सरकार ने बताया कि मृत्युदर दो फीसदी से नीचे आकर 1.99% पर पहुंच गई है, जबकि 69.80% लोग ठीक हुए हैं।
Now, India has 28.21% active cases, 69.80% cured/discharged/migrated and 1.99% deaths: Government of India. https://t.co/anIefKqDIG

अन्य समाचार