धारा में शव देख दो थानों की पुलिस हो उठी सक्रिय

खगड़िया। मुफस्सिल व मानसी थाना के सीमावर्ती एक धार में तैर रहे युवक के शव की सूचना पर मानसी व मुफस्सिल थाना पुलिस सक्रिय हो उठी। दलबल के साथ मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार व मुफस्सिल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार एक साथ वहां पहुंचे। छानबीन होने लगी। तब पता चला कि यह शव मेहसौड़ी के शुभम की है। पूरे मामले का पता चलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। मिली जानकारी के अनुसार मछुआरा मंगलवार की सुबह उक्त धार में मछली मारने गया, तो देखा कि एक शव पानी में तैर रहा है। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। दोनों थानों की पुलिस वहां पहुंची, तो गांव वालों ने कहा कि शुभम की मौत के बाद स्वजन मुंह में आग देकर धार में फेक दिया। थानाध्यक्ष रंजीत ने बताया कि वहां के पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र कुमार से भी बातचीत हुई, तो बताया गया कि उसी गांव में शुभम के पिता व उसके भाई के बीच विवाद था। शुभम बराबर दोनों में समझौता करने को लेकर पिता पर दबाव बना रहा था। मगर पिता उसकी बातों पर गंभीर नहीं थे। बताया गया कि इसी गुस्से में शुभम ने जहर खाकर अथवा फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह भी पता चला कि शुभम के घर वाले उसी धार में उसका आधा अधूरा संस्कार कर दिया। उसके पिता को गांव के लोगों से भी नहीं बनता है। इसीलिए वह खुद शव को ले जाकर दाह संस्कार कर दिया। थानाध्यक्ष का कहना हुआ कोई केस करने को भी तैयार नहीं है। वे लोग एक बार फिर शव का दाह संस्कार बढि़या से कर देंगे। यह भी बताया गया कि ग्रामीणों द्वारा लकड़ी मंगाई गई और उसी धार के बगल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार