डेंगू को भगाने के लिए जलजमाव से पानी होगी मुक्ति

दरभंगा। आम तौर पर डेंगू रोग के बारे में स्थानीय स्तर पर जो बात सामने आई है वह यह कि इस रोग को प्रवासी सौगात के रूप में यहां लेकर आते हैं। बरसात के मौसम के बाद डेंगू का प्रकोप शुरू हो जाता है। इस बार अबतक डेंगू का एक भी मरीज नहीं मिला है। बताते हैं कि इस रोग का मच्छर साफ पानी में पनपता है। इस रोग के बचाव के लिए सरकार की ओर से हरेक साल इस रोग से पीड़ित मरीजों के घर के आसपास फॉगिग कराई जाती है। कोरोना काल में डेंगू के एक भी मरीज के नहीं मिलने से लोगों में राहत है। हालांकि, शहर में हुए जलजमाव को देखकर लोगों में भय है। वजह यह कि पानी में डेंगू के मच्छर पैदा होते हैं। उपर से शहर में भारी जल-जमाव है। नालियां जाम पड़ी हैं। ----------------------

घर से निकला पानी तो सता रहा सांप-बिच्छु का डर यह भी पढ़ें
जिले में अबतक मौत का रिकॉर्ड नहीं
जिले में अबतक एक भी मरीज की मौत डेंगू से नहीं हुई है। हॉ इतना जरूर है कि यहां के लोगों की मौत इलाज के दौरान दिल्ली समेत अन्य राज्यों में हो गई है। दूसरे राज्यों से आए लोगों में डेंगू के लक्षण मिल जाते हैं। कई बार वे इसके शिकार भी हो जाते हैं। --------------------- डेंगू से बचाव के तरीके : इस रोग के फैलने का वक्त बरसात के बाद होता है। इससे बचने के लिए घरों के आसपास के जल जमाव को दूर करें। एंडीज मादा मच्छर से बचाव के लिए 400 मीटर की दूरी तक जल जमाव को नहीं रहने दे। यह 400 मीटर तक उड़ कर जा सकती है। किसी भी तरह के जल जमाव को अपने घरों के आसपास कदापि नहीं रहने दे। कमरों के कुलर्स , पानी की टंकी, बेकार बर्तन , टायर जिसमें वर्षा का पानी जमा होता है। फूलों के गमले, फ्रीज आदि में बर्तनों में रखे पानी को नहीं रहने दे।
-----------------------

लक्षण : तेज बुखार और सिर दर्द, मांस पेशियों एवं जोड़ों में दर्द, आंखो के पीछे दर्द, मितली , उल्टी, त्वचा पर चकत्ता होने का लक्षण इस रोग में पैदा हो जाता है। ऐसे लक्षण जैसे ही सामने आए। संबंधित को चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए। -----------------------
जिले में इलाज की है व्यवस्था : जिले में डेंगू रोगियों के उपचार की व्यवस्था डीएमसीएच में है। यहां के मेडिसिन विभाग में आठ बेड का डेंगू वार्ड है। इस बार इस वार्ड में कोराना के संदिग्ध मरीज भर्ती है, जिसे सारी वार्ड कहा जाता है। चिकित्सक की राय
जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. जेएन महतो ने बताया कि डेंगू पीड़ित मरीजों को रोगी को पूरा आराम दे। शरीर के तापमान को कम रखने के लिए बदन को पानी से भीगें कपड़ें को निचोड़कर पोछे। तेज बदन दर्द होने पर हल्की दर्द निवारक दवा ले। इसमें एस्प्रिन तथा आइब्रुफेन की गोली कदापि नहीं लें। -
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार