गंगौली में कोरोना जांच टीम से युवकों ने की बदसलूकी

सिमरी (बक्सर) : रामदास सराय के डेरा ओपी अंतर्गत गंगौली गांव में सोमवार को आयोजित कोरोना जांच शिविर में दो युवकों ने मेडिकल टीम के साथ जमकर हंगामा किया। इस दौरान टेबल कुर्सी फेंकने के अलावा उनके द्वारा 50 एंटीजन रैपिड टेस्ट किट को भी तोड़ दिया गया। इतना ही नहीं मेडिकल टीम के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी गई।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने सरकारी जांच कार्य में बाधा पहुंचाने वाले युवकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया। जिसके आलोक में चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा दो युवकों के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत दी गई है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंगौली में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसकी जानकारी मेडिकल टीम द्वारा शिविर में ही उसे दे दी गई। फिर क्या था, शिविर में मौजूद लोग संक्रमित युवक से दूरी बनाने लगे। जो अंतत: उसकी असहजता का कारण बना। मगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक गोरखनाथ सिंह का कहना है कि पॉजिटिव मामला सामने आते ही संक्रमित युवक तथा उसके भाई काफी उत्तेजित हो गए और मेडिकल टीम के सदस्यों के साथ बदसलूकी करते हुए एंटीजन रैपिड जांच किट को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वरीय अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर युवकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। - 135 की जांच में 6 मिले संक्रमित मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और डुमरी में दोपहर दो बजे तक 135 लोगों की जांच हुई थी। जिनमें 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक गोरखनाथ सिंह ने बताया कि जांच की प्रक्रिया शाम 6:00 बजे तक चलेगी। इस दौरान रोगियों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है। अभी तक जांच के जो आंकड़े सामने आए हैं, उसमें बलिहार में एक, गायघाट में एक तथा डुमरी में चार लोग संक्रमित मिले हैं।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार