रात्रि गश्ती के दौरान एसएसबी ने जब्त किया यूरिया, तस्कर फरार

किशनगंज। तमाम सख्ती के बावजूद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तस्कर गिरोह सक्रिय है। धानरोपनी के इस मौसम में खुली सीमा का लाभ लेकर रात के अंधेरे में यूरिया की खेप नेपाल पहुंचाई जा रही है। हालांकि एसएसबी की सक्रियता से लगातार तस्कर दबोचे जा रहे हैं। विगत एक सप्ताह के अंदर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर यूरिया खाद जब्त करने व तस्करों को दबोचने के लिए आधे दर्जन से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं तस्करी पर लगाम लगाने को नेपाल आ‌र्म्ड फोर्स के जवानों के साथ सशस्त्र सीमा बल के जवान संयुक्त रूप से पेट्रोलिग भी कर रहे हैं और लगातार बैठकें भी की जा रही है।

अनियंत्रित बाइक सवार ने राहगीर को मारी ठोकर, दो घायल यह भी पढ़ें
सोमवार देर रात को भी एसएसबी 12 वीं बटालियन के एफ कंपनी के जवानों ने डूबाटोली बॉर्डर आउट पोस्ट के अधीन बॉर्डर पिलर संख्या 136 के समीप भारतीय सीाम क्षेत्र में 19 बैग यूरिया जब्त की। हालांकि यूरिया ले जा रहे कुरियर व तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। यह जानकारी देते हुए कंपनी के असिस्टेंट कमांडेंट बिठल जोशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए बॉर्डर की पहरेदारी पूरी सुरक्षित तरीके से की जा रही है। बावजूद तस्कर गिरोह बाज नहीं आ रहा है। स्थानीय लोगों से मिली गुप्त सूचना पर यूरिया की तस्करी को रोकने में सफलता मिल रही है। जब्ती अभियान में डूबाटोली कंपनी के सव इंस्पेक्टर सियाराम मीना सहित अन्य नाका पार्टी के जवान शामिल थे। जब्त यूरिया को कस्टम के हवाले किया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार