डीलर व ट्रैवेल एजेंसी के मालिक सहित आठ मिले पॉजिटिव

प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय शिवराजपुर में मंगलवार को आयोजित कोरोना जांच कैम्प में भोरे के एक ट्रैवेल एजेंसी के मालिक, उनके चार बच्चे व एक डीलर सहित आठ पॉजिटिव मरीज मिले। एक साथ आठ मरीजों के मिलने के साथ ही प्रखंड में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर अब 86 हो गई है। बताया जाता है कि शिवराजपुर स्कूल में आयोजित कैम्प में 190 लोगों की एंटीजेन किट के माध्यम से कोरोना जांच की गयी। इसमें आठ लोग पॉजिटिव पाये गये। पॉजिटिव मरीजों में भोरे के ट्रैवेल एजेंसी के मालिक, उनके एक पुत्र व तीन पुत्रियां, बलवां गांव का एक डीलर, सिसई नया गांव का एक युवक व भोरे का ही एक अन्य युवक शामिल हैं। इसकी पुष्टि करते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक कामरान अहसन ने बताया कि कोरोना जांच में आठ लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। सभी को हथुआ स्थित कोविड अस्पताल भेजा जा रहा है।

अन्य समाचार