कुर्था में बाईपास रोड का होगा निर्माण : विधायक

अरवल : स्थानीय बाजार की मुख्य सड़क को जल्द ही चौड़ीकरण कराया जाएगा। जल निकासी के लिए नियोजित तरीके से नाला निर्माण कराया जाएगा। सरकार बाजार में जाम से राहत के लिए बाईपास रोड की योजना तैयार कर रही है। उक्त जानकारी स्थानीय विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा ने दी।

उन्होंने बताया कि कुर्था बाजार के 800 मीटर सड़क चौड़ीकरण और नाली निर्माण पर 4.50 करोड़ रुपये खर्च आएगा। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है । पथ निर्माण विभाग के द्वारा कुर्था बाजार के लिए एक बाईपास रोड की स्वीकृति दे दी है। इस पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च आएगा। डीपीआर तैयार होने के पश्चात पथ निर्माण विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है । विधायक ने बताया कि कुर्था के बगल से गुजरने वाली सेनाने नहर के समीप से गुजरेगी इसके लिए जल संसाधन विभाग से एनओसी लेना बाकी रह गया है । एनओसी मिलते ही बाईपास का पथ निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा । पथ निर्माण विभाग मानिकपुर से सेनारी भाया बिथरा पथ के चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा । उन्होंने बताया कि पथ निर्माण विभाग ने 12 किलोमीटर लंबी उक्त पथ के नवीकरण के लिए 16 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है जिसके निर्माण कार्य का शिलान्यास 12 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जाएगा। कुर्था विधानसभा क्षेत्र में पथ निर्माण विभाग के द्वारा एक साथ तीन पथों के निर्माण कराने की योजना की हरी झंडी दी है।

--------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार