एथिकल हैकर्स और साईबर सिक्यूरिटी के एक्सपर्ट की रोजगार में अपार संभावनाएं

एथिकल हैकर्स और साईबर सिक्यूरिटी के एक्सपर्ट की रोजगार में अपार संभावनाएं

साइबर सिक्योरिटी व एथिकल हैकिंग पर इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यशाला
कंप्यूटर, सर्वर, मोबाइल डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम आदि को दुर्भावनापूर्ण हमलों से बचाने के सीखे तरीके
छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
लोकनायक जय प्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान के संगणक विज्ञान एवं अभियंत्रण शाखा व टेक्निेस्ट संगठन के संयुक्त तत्वावधान में "साइबर सिक्यूरिटी व एथिकल हैकिंग" विषय पर राज्य भर के विभिन्न अभियंत्रण महाविद्यालयों के छात्रों के लिए एक साप्ताहिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संयोजन संस्थान के अकादमिक रजिस्ट्रार प्रो सुधीर कुमार पांडेय के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में कंप्यूटर, सर्वर, मोबाइल डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, नेटवर्क और डेटा को दुर्भावनापूर्ण हमलों से बचाने के विभिन्न तरीकों के बारे में प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। समापन समारोह के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी सुरक्षा व इलेक्ट्रॉनिक सूचना सुरक्षा के बारे में छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्रोफेसर पांडेय ने कहा कि साइबर सुरक्षा इसी लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमारे संवेदनशील डेटा, व्यक्तिगत पहचान जानकारी, संरक्षित स्वास्थ्य सूचना, व्यक्तिगत जानकारी, बौद्धिक संपदा, डेटा चोरी एवं सरकारी व उद्योग सूचना प्रणाली से संबंधित सभी सुरक्षा पहलुओं को समाहित करती है। उन्होंने साइबर सिक्यूरिटी की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि हम सभी एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जो एक साथ इंटरनेट बैंकिंग से लेकर सरकारी बुनियादी ढांचे व अन्य सूचना तंत्रों को एक साथ जोड़ती है, और इस तरह, नेटवर्क सुरक्षा अब वैकल्पिक नहीं बल्कि अति महत्वपूर्ण प्राथमिकता बन चुकी है। प्राचार्य डॉ श्रीनारायण शर्मा ने प्रोफेसर सुधीर कुमार पांडेय व संगणक विज्ञान व अभियंत्रण शाखा के विभागाध्यक्ष डॉ शंभू शंकर भारती के कुशल नेत्रित्व की सराहना की। प्राचार्य ने कहा कि साइबर अपराध आम हो रहे हैं और हमलावर आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर और अधिक परिष्कृत होते जा रहे हैं । विश्व बैंक सम्पोषित इस कार्यशाला के आयोजन में संस्थान के टेक्विप कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर ज़फर अयूब अंसारी, प्रो सूर्यकांत सिंह, प्रो प्रीतम अमृत, प्रो सुशिल कुमार एवं प्रो शम्स तबरेज की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

अन्य समाचार