इंटर नामांकन : अधिक शुल्क लेने वालों की खैर नही

इंटर नामांकन : अधिक शुल्क लेने वालों की खैर नही

छात्रों को तत्काल दें शुल्क की पावती रसीद
गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई
छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
डीईओ अजय कुमार सिंह ने इंटर नामांकन शुल्क का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। डीईओ ने नोटिफिकेशन में कहा है कि इंटर नामांकन लेने वाले छात्रों से शुल्क अधिक लेने की शिकायत मिल रही है और नामांकन व अन्य मदों में ली जाने वाली राशि की पावती रसीद विद्यालयों महाविद्यालयों द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जाती है। इंटर स्तर के सभी स्कूल व कॉलेज के प्राचार्य को डीईओ ने निर्देश दिया है कि छात्र-छात्रा से निर्धारित शुल्क से अधिक राशि नहीं ली जाए। कला संकाय व वाणिज्य संकाय में 875 रुपये जबकि साइंस संकाय में 1165 रुपया शुल्क निर्धारित किया गया है। शुल्क के रूप में ली जाने वाली राशि की पावती रसीद उसी समय छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराई जाए। शुल्क की पावती रसीद की आधी कटिंग विद्यालय /महाविद्यालय में सुरक्षित रखी जाए ताकि निरीक्षण अंकेक्षण के समय जांच की जा सके। छात्र-छात्राओं से ली गई शुल्क की राशि प्राप्ति के दूसरे दिन संबंधित खाता में जमा कर दिया जाए। यदि उस तिथि को बैंक में अवकाश रहता है तो उसके बाद की स्थिति में जमा किया जाए। किसी भी परिस्थिति में 1 दिन से ज्यादा शुल्क की राशि विद्यालय में नहीं रखनी है। निर्देशों का अनुपालन नहीं करने की स्थिति में संबंधित विद्यालय महाविद्यालय के प्राचार्य पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।

अन्य समाचार