मांझी पुलिस पर ग्रामीणों का हमला, अभियुक्त को छुड़ाया

मांझी पुलिस पर ग्रामीणों का हमला, अभियुक्त को छुड़ाया

ग्रामीणों के हमले में दो पुलिसकर्मी घायल
छेड़खानी के आरोपित को गिरफ्तार करने गयी थी पुलिस
मांझी। एक संवाददाता
मांझी थाना क्षेत्र के लालपुर में छेड़खानी मामले के एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने गयी मांझी पुलिस पर सोमवार की रात ग्रामीणों ने हमला कर दिया व गिरफ्तार अभियुक्त को जबरन छुड़ा लिया। ग्रामीणों द्वारा किये गए हमले में दो पुलिस कर्मी गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। घायल पुलिस कर्मियों का इलाज मांझी पीएचसी में कराया गया। बाद में डॉक्टरों ने एक पुलिस कर्मी को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने इस दौरान एक पुलिस कर्मी की बाइक पानी में फेंक दी। मिली जानकारी की अनुसार, सोमवार की रात मांझी पुलिस लालपुर गांव में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई थी। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया। हालांकि गिरफ्तारी से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस बल पर हमला कर अभियुक्त को छुड़ा लिया। उसके बाद पुलिस की मोटरसाइकिल भी छीन कर पानी मे फेंक दिया। ग्रामीणों के हमले से आहत मांझी पुलिस ने एकमा व रसूलपुर थाना पुलिस को बुला लिया और गड्ढे में फेंकी गई बाइक पानी के अंदर से बरामद कर ली। बाद में तीनों थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से प्रयास किया लेकिन अभियुक्त हाथ नहीं लगा। इस मामले में पुअनि जगन्नाथ प्रसाद के बयान पर पुलिस पर हमला कर अभियुक्त को छुड़ाने के विरुद्ध चालीस ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन सबकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

अन्य समाचार