शिक्षकों के वेतन को 4.34 करोड़ जारी

जागरण संवाददाता, शेखपुरा:

शिक्षकों के वेतन के लिए 4 करोड़ 34 लाख रुपया जारी किया गया है। इसकी जानकारी डीईओ नंदकिशोर राम ने दी। बताया गया इस राशि से जिला के नियोजित शिक्षकों के एक महीने का वेतन भुगतान होगा। जिला के नियोजित शिक्षकों को चार महीने से वेतन नहीं मिला है। डीईओ ने बताया डीपीओ स्थापना को सख्त हिदायत डी गई है इस राशि का भुगतान किसी भी हाल में शिक्षकों के एरियर भुगतान में नहीं हो। वेतन की यह राशि सर्वशिक्षा अभियान के तहत आने वाले प्राइमरी तथा मिडिल स्कूलों के शिक्षकों को दिया जायेगा। इधर जिला में सरकारी आदेश को दरकिनार करके कुछ शिक्षकों के वेतन अंतर की राशि का एरियर भुगतान करने का एक नया मामला प्रकाश में आया है। शिक्षक संघ के नेता ने बताया स्थापना कार्यालय की मिली-भगत से कुछ और शिक्षकों के अंतर वेतन के एरियर का भुगतान कर दिया गया गया है। राज्य मुख्यालय ने एरियर भुगतान पर रोक लगाया हुआ है। इसके बाबजूद शेखपुरा में कई शिक्षकों का एरियर भुगतान कर दिया गया है। एरियर भुगतान को लेकर पहले से जिला के शिक्षा विभाग में दो अधिकारी आमने-सामने भिड़े हुए हैं। इधर नियोजित शिक्षकों को चार महीने से वेतन नहीं मिला है।
वर्चुअल प्रशिक्षण में मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर जोर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार