शहरी क्षेत्र के सब्जी विक्रेताओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने की पहल

मोतिहारी। कोराना काल में हर तरफ बेरोजगारी का आलम है। बाहर से काम छोड़कर घर आने वाले कई प्रकार की परेशानियों से जूझ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ छोटे स्तर पर काम करने वाले लोग भी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। इस प्रकार के लोगों को आर्थिक रूप से सबल बनाने की पहल सहकारिता विभाग ने की है। प्रारंभिक दौर में नगर परिषद व नगर पंचायत क्षेत्र के सब्जी विक्रेताओं को आर्थिक मदद कर उन्हें मजबूत करने की योजना बनाई है। इसके तहत निबंधित सब्जी भेंडरों को अपने व्यवसाय को मजबूत करने के लिए दस हजार रुपये का ऋण दिया जाएगा। इस राशि को वे अपने व्यवसाय में लगा सकेंगे। जिले में 1138 सब्जी ठेला भेंडरों को चिन्हित कर उन्हें यह ऋण देने का निर्णय लिया गया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने बताया कि तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण एवं विपरण सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा संपर्क कर उनकी सूची बनाई जा रही है। जल्द ही उन्हें यह राशि दी जाएगी। बता दें कि इस कार्य में वैसे मजदूर भी हैं जो बाहर काम करते थे। कोरोना संक्रमण काल में वे काम छोड़कर घर आ गए हैं। उन्होंने अपना निबंधन तो करा लिया है, पर काम प्रारंभ करने के लिए राशि का अभाव है। सरकारी स्तर पर यह छोटी राशि उनके लिए वरदान साबित होगी। क्योंकि इतनी राशि कोई महाजन से लेने पर उन्हें ब्याज अधिक देना पड़ रहा था। जिससे वे हमेशा परेशान रहते थे। बताया गया कि यह राशि उन्हें एक साल के लिए दी जा रही है। राशि की लेनदेन ठीक रहने पर इसकी अवधि बढ़ाई भी जाएगी। लेनदेन ठीक रहने की स्थिति में इस राशि पर सरकार 7 फीसद ब्याज सब्सीडी के रूप में देगी। यह राश उनके खाते में सीधे भेजी जाएगी। सहकारिता विभाग की इस पहल से छोटे स्तर पर सब्जी बेचने वाले बिचौलियों के शिकार होने से बचेंगे। साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर होने का अवसर मिलेगा।

कोरोना व बाढ़ में भाजपा महिला मोर्चा के कार्य सराहनीय : राधामोहन यह भी पढ़ें
वर्जन : सरकारी स्तर पर शहरी क्षेत्र के सब्जी विक्रेआओं व ठेला वेंडरों को व्यवसाय करने के लिए दस हजार रुपये ऋण के रूप में दिया जा रहा है। इससे प्रवासी मजदूरों को भी लाभ मिलेगा। उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत होने का एक अवसर मिलेगा।
नयन प्रकाश, जिला सहकारिता पदाधिकारी
------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार