हलसी थाना के क्षीर सागर सेतु निर्माण की रखी आधारशिला

लखीसराय । हलसी थाना परिसर स्थित क्षीर सागर में स्थापित शेषनाग युक्त भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी के दर्शन के लिए सेतु बनने की कवायद शुरू हो गई है। सेतु निर्माण के लिए मंगलवार को विधि पूर्वक अयोध्या से आए श्री श्री 108 श्री सीताराम दास महाराज की उपस्थिति में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा एवं हलसी पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से आधारशिला रखी गई। जानकारी के अनुसार वर्ष 2010 में तत्कालीन थानाध्यक्ष राजीव चौधरी के नेतृत्व में प्रखंड वासियों के सहयोग से थाना परिसर में तालाब खोदाई करके शेषनाग युक्त भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी की प्रतिमा का निर्माण कराया गया था। प्रतिमा के निर्माण के बाद उक्त प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा वर्ष 2017-18 में कराई गई। लेकिन प्रतिमा के पास जाकर पूजा करने के लिए बांस के बने पुल से जाना पड़ता था। लेकिन वहां स्थाई सेतु निर्माण के तहत श्री कृष्ण जन्माष्टमी को आधारशिला रखी गई। इस अवसर पर पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार, हरिशंकर प्रसाद, भरत महतो, अजय सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

इंटर में नामांकन के लिए जुटने लगी भीड़ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार