दीवार लेखन से जागरूकता का संदेश

अरवल : नेहरू युवा केंद्र अरवल बिहार खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत दिवार लेखन किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक अर्चना विश्वकर्मा ने स्वच्छता ही सेवा है, यंग इंडिया क्लीन इंडिया, स्वच्छता अपनाओ, अपने घर को सुंदर बनाओ जैसे नारे बिजली के खंभों एवं दीवार पर लेखन किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर गांव की दीवारों पर स्वच्छता का संदेश लिखा जा रहा है। स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है। अपने गांव मोहल्ले को साफ सुथरा रहे रखें। इसके साथ ही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक भी किया। उन्होंने बताया कि गंदगी से बहुत सारी बीमारी फैलती है। हम सबको शपथ लेना चाहिए कि हम आसपास गली, मोहल्ले हमेशा साफ रखेंगे एवं दूसरों को भी बताएंगे साफ सफाई हमेशा बनाए रखें। करोना के प्रति भी लोगों को जागरूक किया। लोगों से मास्क पहनने, सैनिटाइजर एवं साबुन हाथ धोने के अपील की। बिना काम के घर से नहीं निकलें।

बालाजी वेंकटेश्वर धाम में आज जन्मोत्सव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार